Hindi, asked by kundabhosle008, 3 months ago

रुचि वर्ग में प्रथम आई कॉल पहचानिए


सामान्य भूतकाल

सामान्य भविष्य काल

सामान्य वर्तमान काल​

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर होगा...  

➲ (A) सामान्य भूतकाल

‘रुचि वर्ग में प्रथम आई’ काल की दृष्टि से ये वाक्य ‘सामान्य भूतकाल’ का उदाहरण है।

⏩ सामान्य भूतकाल में क्रिया के भूतकाल में सम्पन्न होने का तो बोध है, लेकिन क्रिया के समय-विशेष का बोध नही होता अर्थात ये स्पष्ट नही होता कि क्रिया किस समय-विशेष में सम्पन्न हुई। दिए गए वाक्य में भूतकाल में सम्पन्न हुई किसी क्रिया का समय स्पष्ट नही हो रहा अर्थात क्रिया तो भूतकाल में सम्पन्न हो गई है, लेकिन कब हुई स्पष्ट नही, इसलिये ये ‘सामान्य भूतकाल’ वाला वाक्य है।  

भूतकाल के पाँच उपभेद होते हैं...  

सामान्य भूतकाल  

आसन्न भूतकाल  

पूर्ण भूतकाल  

अपूर्ण भूतकाल  

हेतु-हेतुमद भूतकाल  

काल के तीन भेद होते हैं...  

❖ भूत काल  

❖ वर्तमान काल  

❖ भविष्य काल  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

जनकल्याणकारी कार्यों से लोगों के दिलों पर शासन किया ।' दिए गए वाक्य में काल है

(A) आसन्न भूतकाल (B) संदिग्ध भूतकाल (C) सामान्य भूतकाल • (D) पूर्ण भूतकाल

https://brainly.in/question/47443501

सामने अमरु आता हुआ दिखाई दिया | (अपूर्ण वर्तमानकाल)  

https://brainly.in/question/23482874  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions