Hindi, asked by kiranshah3081, 5 months ago

रोड सेफ्टी पर कहानी हिंदी में. ​

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer:

  • वाहन चलाते तथा सवारी के वक्त सीट बेल्ट पहनना, हेलमेट लगाना जैसे सुरक्षा उपायों को अपनायें। वाहन चलाते वक्त मेकअप करना, बाल सवारना या फोन पर बात करने जैसे कार्य ना करें। सदैव यातायात नियमों का पालन करें। वाहन की गति पर नियंत्रण रखे।
Answered by akanshadalvi2008
1

सड़क पर पैदल यात्रा करते समय हमेशा वाहनों से सतर्क रहें।

हमेशा फुटपाथ पर ही चलें जहां फुटपाथ ना हो वहां हमेशा बाईं ओर चलें।

रात में सड़क पर निकलने से पहले हो सके तो सफेद या हल्के रंग के व चमकीले कपड़े पहने। ताकि वाहन चालक को आप दूर से दिखाई दे।

बच्चों के साथ चलते समय उनका हाथ पकड़े रखें और उन्हें ट्रैफिक की तरफ न चलने दें।

सड़क पार करते समय हमेशा ज़ैब्रा क्रॉसिंग का इस्तेमाल करें और जहां ज़ैब्रा क्रॉसिंग ना हो वहां दोनों तरफ देखें और फिर सड़क पार करें।

शराब पीकर सड़क पर ना चले।

सड़क पार करते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें।

तीव्र मोड़ पर सड़क पार ना करें।

रेलिंग से छलांग लगाकर सड़क पार ना करें।

पुलिस एंबुलेंस या कोई भी आपातकालीन वाहन को रास्ता दें।

Similar questions