↪रेडियो की लोकप्रियता के दो कारण उल्लेख में लिखें?
plss ans. this question .
Answers
Answer:
24 दिसम्बर 1906 की शाम कनाडाई वैज्ञानिक रेगिनाल्ड फेसेंडेन ने जब अपना वॉयलिन बजाया और अटलांटिक महासागर में तैर रहे तमाम जहाजों के रेडियो ऑपरेटरों ने उस संगीत को अपने रेडियो सेट पर सुना, वह दुनिया में रेडियो प्रसारण की शुरुआत थी।
इससे पहले जगदीश चन्द्र बसु ने भारत में तथा गुल्येल्मो मार्कोनी ने सन 1900 में इंग्लैंड से अमरीका बेतार संदेश भेजकर व्यक्तिगत रेडियो संदेश भेजने की शुरुआत कर दी थी, पर एक से अधिक व्यक्तियों को एक साथ संदेश भेजने या ब्रॉडकास्टिंग की शुरुआत 1906 में फेसेंडेन के साथ हुई। ली द फोरेस्ट और चार्ल्स हेरॉल्ड जैसे लोगों ने इसके बाद रेडियो प्रसारण के प्रयोग करने शुरु किए। तब तक रेडियो का प्रयोग सिर्फ नौसेना तक ही सीमित था। 1917 में प्रथम विश्व युद्ध की शुरुआत के बाद किसी भी गैर फौज़ी के लिये रेडियो का प्रयोग निषिद्ध कर दिया गया।[1]
रेडियो की लोकप्रियता के कारण
Explanation:
रेडियो की लोकप्रियता के कारण:
- रेडियो को हम किसी भी समय सुन सकते हैं क्योंकि इसमें हमारी केवल एक ज्ञानेंद्री का उपयोग होता है ।
- इस पर न केवल मनोरंजक बल्कि सभी प्रकार के कार्यक्रम और समाचार आदि आते हैं ।
- ये एक समय जनसंचार के माध्यम की भूमिका निभाता है ।
- इसे सुनने के लिए हमे अलग से किसी उपकरण की आवश्यकता नहीं होती है ।