Hindi, asked by preeti9354480400, 7 months ago

रेडियो किस प्रकार का संचार माध्यम है​

Answers

Answered by bhatiamona
4

रेडियो किस प्रकार का संचार माध्यम है​

रेडियो जनसंचार का श्रव्य माध्यम है।

व्याख्या :

रेडियो  माध्यम का इतिहास लगभग 100 साल पुराना है। रेडियों के माध्यम से मनोरंजन, समाचार, मनोरंजन, शिक्षा ज्ञान आदि बातों का प्रचार किया जाता है। रेडियो शिक्षा एवं मनोरंजन दोनों बातों के लिए उपयोगी है। आज के समय में टीवी, इंटरनेट आदि जैसे दृश्य-श्रव्य माध्यम आ जाने से रेडियो की उपयोगिता थोड़ी कम हुई है लेकिन उसकी प्रासंगिकता आज भी बनी हुई है।

Similar questions