Hindi, asked by aryan143jamre, 6 hours ago

रेडियो की उपयोगिता पर प्रकाश डालिए?​

Answers

Answered by RvChaudharY50
7

प्रश्न :- रेडियो की उपयोगिता पर प्रकाश डालिए ?

उतर :-

रेडियो की उपयोगिता निम्न है :-

  • विश्व में प्रतिदिन घटनेवाली महत्त्वपूर्ण घटनाएँ हम रेडियो के माध्यम से सुबह शाम घर बैठे आराम से सुन सकते है l
  • घर बैठे हम रेडियो से मौसम की जानकारी सुन सकते है l
  • किसानों के लिए हर सप्ताह 2 दिन शाम को कार्यक्रम सुनाया जाता है जिसमें विशेषज्ञ सभी प्रकार की जानकारी देते है l जैसे :- कोनसी फसल बोनी अब ज्यादा लाभदायक होगी, कितना यूरिया , खाद का प्रयोग करना है आदि l
  • अगर हमें शादी या त्यौहार आदि के लिए सोना या चांदी लेनी है तो रेडियो के माध्यम से हम उनका हर रोज का भाव जान सकते है l
  • बच्चे शिक्षा संबंधी जानकारी , कविताएं , कहानियां आदि रेडियो पर सुन सकते है l
  • हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का कार्यक्रम "मन की बात" भी रेडियो पर ही सुनाया जाता है l

अत, हम कह सकते है कि, आज की कोरोना महामारी में बाहर जाने के बजाय, घर बैठे देश में होने वाली सभी घटनाएँ जानने के लिए रेडियो उत्तम साधन है l

यह भी देखें :-

--1. घर या आसपास की 10 सामाग्रियों / उपकरणों के नाम लिखें जिसमें घूर्णन गति(घूमने) का

कार्य होता है।

https://brainly.in/question/41904953

Answered by omkarverma561994
0

radio ki upyogita par Prakash daliye

Similar questions