रेडियो और टेलीविज़न समाचार की भाषा और शैली के सन्दर्भ में निम्न में से असंगत कथन को छांटिए- *
1:-भाषा ऐसी होनी चाहिए कि सभी को आसानी से समझ में आ सके ।
2:-वाक्य छोटे ,सीधे और स्पष्ट लिखें जाएँ।
3:-तथा, एवं, अथवा,व,किन्तु,परन्तु,यथा आदि शब्दो का इस्तेमाल करना चाहिए।
4:-बोलचाल के शब्दों का उपयोग होना चाहिए l
Answers
रेडियो और टेलीविज़न समाचार की भाषा और शैली के सन्दर्भ में निम्न में से असंगत कथन को छांटिए-
1:-भाषा ऐसी होनी चाहिए कि सभी को आसानी से समझ में आ सके ।
2:-वाक्य छोटे, सीधे और स्पष्ट लिखें जाएँ।
3:-तथा, एवं, अथवा, व, किन्तु, परन्तु, यथा आदि शब्दो का इस्तेमाल करना चाहिए।
4:-बोलचाल के शब्दों का उपयोग होना चाहिए l
सही जवाब :
2:-वाक्य छोटे, सीधे और स्पष्ट लिखें जाएँ।
व्याख्या :
रेडियो और टेलीविजन समाचार की भाषा और शैली के संदर्भ में निम्नलिखित में से दूसरा कथन असंगत है यानी वाक्य के छोटे सीधे और स्पष्ट लिखे जाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि रेडियो और टेलीविजन श्रवण और दृश्य माध्यम है जिनके द्वारा श्रोता द्वारा सुना जाता है और देखा जाता है वह पढ़ने का माध्यम नहीं है।
वह समाचार पत्र नहीं है, जहां पर वाक्यों को छोटे सीधे और स्पष्ट लिखे जाने की जरूरत पड़ती है। रेडियो पर और टेलीविजन पर समाचार को प्रस्तुत करने के लिए प्रस्तुतकर्ता होती हैं। वाक्य को छोटे सीधे और स्पष्ट लिखने का इन माध्यमों का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं से कोई संबंध नहीं होता, क्योंकि वह सीधे तौर पर वाक्य नहीं पढ़ते बल्कि उन्हें प्रस्तुतकर्ता द्वारा को पढ़कर सुनाता है । इसीलिए यह कथन असंगत है।
समाचार पत्र ऐसा माध्यम है जहां पर वाक्य का महत्व है क्योंकि वाक्य सीधे तौर पर पाठक पढ़ता है और वहां पर वाक्य छोटे सीधे और इस पर लिखे जाने आवश्यक है।
#SPJ2
Learn more:
https://brainly.in/question/26030966
इनमें से कौन-सा जन संचार माध्यम नहीं है?
:one: समाचार पत्र
:two: रेडियो
:three: टेलीफोन तथा मोबाईल फोन
https://brainly.in/question/53870528
जनसंचार माध्यमों के क्या खतरे है ?