Science, asked by afiyakhan2730, 11 months ago

रेडियो प्रसारण के लिए प्रयोग आने वाली रेडियो तरंगों को कितने भागों में वर्गीकृत किया है?

Answers

Answered by pritambharti7856
0

Please post in english

Answered by dk6060805
0

Answer:

रेडियो प्रसारण के लिए प्रयोग आने वाली रेडियो तरंगों को  3 भागों में वर्गीकृत किया है|

(1) मीडियम वेव  

(2) शॉर्ट वेव

(3) अल्ट्रा शॉर्ट वेव

Explanation:

रेडियो तरंग-

रेडियो तरंगें विद्युत चुम्बकीय तरंगे है, जिनकी आवृत्ति 10 सेमी  से 100 किलोमीटर के बीच होती है। ये मानवनिर्मित भी होती है और प्राकृतिक भी।रेडियो तरंग एक प्रकार का इलेक्ट्रोमैग्नेटिक विकिरण है| रेडियो तरंग फोटोन से बने होते हैं। फोटोन भी इंफ्रारेड, विसुअल लाइट, अल्ट्रावायलेट, एक्स रे, गामा किरण आदि है।

रेडियो प्रसारण के लिए प्रयोग आने वाली रेडियो तरंगों को  3 भागों में वर्गीकृत किया है|

(1) प्रेषी एंटीना  

(2) संचार चेनल  

(3) ग्राही एंटीना  

Similar questions