Science, asked by shiahi5368, 10 months ago

रेडियो संदेश किस प्रकार भेजता है ?

Answers

Answered by devanshmaurya26
0

Answer:

by electromagnetic wave

Answered by yattipankaj20
0

Answer:

विद्युत चुम्बकीय तरंगें

Explanation:

प्रश्न के अनुसार

रेडियो तरंगें (radio waves) वे विद्युत चुम्बकीय तरंगें हैं, जिनका तरंगदैर्घ्य १० सेण्टीमीटर से १०० किमी के बीच होता है। ये मानवनिर्मित भी होती हैं और प्राकृतिक भी। मानव की कोई इंद्रिय इन्हें पहचान नहीं सकती बल्कि ये किसी अन्य तकनीकी उपकरण (जैसे, रेडियो संग्राही) द्वारा पकड़ी एवं अनुभव की जातीं हैं। इनका प्रयोग मुख्यतः बिना तार के, वातावरण या बाहरी व्योम के द्वारा सूचना का आदान प्रदान या परिवहन में होता है। इन्हें अन्य विद्युत चुम्बकीय तरंगों से इनकी तरंग दैर्घ्य के अधार पर पृथक किया जाता है, जो अपेक्षाकृत अधिक लम्बी होती है।

रेडियो रेडियो तरंगों का उपयोग करके सिग्नलिंग और संचार की तकनीक है। रेडियो तरंगें 30 हर्ट्ज़ (हर्ट्ज) और 300 गीगाहर्ट्ज़ (गीगा) के बीच आवृत्ति की विद्युत चुम्बकीय तरंगें हैं।

Similar questions