Social Sciences, asked by Alinaim16264, 6 months ago

रेंडर पोस्ट से आप क्या समझते हैं​

Answers

Answered by nrjgupta984
0

Answer:

पशु महामारी या रिंडरपेस्ट (Rinderpest) पशुओं को लगने वाला एक विषाणुजनित संक्रामक रोग था जो अब विश्व से समाप्त हो चुका है। यह भैंस एवं कुछ अन्य पशुओं को लगता था। इस रोग से ग्रसित पशु को ज्वर, अतिसार (पोंकनी या डायरिया), मुंह से लार टपकना आदि लक्षण देखने को मिलते थे।

संयुक्त राष्ट्र के लिए काम कर रहे वैज्ञानिकों का कहना है कि उन्होंने पशुओं में प्लेग जैसी बीमारी के लिए ज़िम्मेदार ‘रिंडरपेस्ट’ के जीवाणु को दुनिया से ख़त्म कर दिया है.

‘रिंडरपेस्ट’ नामक बीमारी ने एक समय में मध्यपूर्व, अफ्रीका और एशिया में महामारी का रुप ले लिया था. इसके कारण हज़ारों की संख्या में दुधारू पशुओं की मौत हो गई थी.

उम्मीद जताई जा रही है कि 'स्मॉलपॉक्स' के बाद ‘रिंडरपेस्ट’ दूसरी ऐसी बीमारी है जिसके जीवाणु को खत्म करने में इंसान ने कामयाबी पाई है.

Explanation:

hope it helps

Similar questions