रोडवेज की किन्हीं पांच खूबियों को बताए
1
Answers
Explanation:
वर्षों से पुरानी और खटारा बसों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। रोडवेज अपनी पुरानी और खटारा 1431 बसें नीलाम करेगा। बदले में तीन हजार नई बसें शामिल होंगी। ऐसे में खटारा बसों से सफर करने वाले यात्रियों को इस वर्ष निजात मिल जाएगी। परिवहन निगम ने यात्री सुविधा के मद्देनजर नई बसों को शामिल करने और पुरानी बसें बाहर करने की कार्ययोजना तैयार की है।
परिवहन निगम के एमडी डॉ. राजशेखर ने बताया कि वर्ष 2020-2021 में नई बसें खरीदने की कार्ययोजना बनी है। जिसमें विभिन्न श्रेणियों की बसें शामिल होगी। इनमें साधारण बसों के अलावा एसी जनरथ और अनुबंधित बसें भी शामिल हैं। नई साधारण बसें छोटी दूरी, जनरथ बसें लंबी दूरी और अनुबंधित बसों को गांव-गांव बस जोड़ने की योजना में शामिल करके यात्रियों को बेहतर बसों की सेवा उपलब्ध कराया जाएगा। 1431 उन खटारा बसों को रोडवेज नीलाम करेगा जो 11 लाख किलोमीटर चल चुकी हैं अथवा नौ साल पुरानी हो चुकी हैं।