Hindi, asked by kundansah4531, 4 months ago

रीढ की हड्डी पाठ में समाज की किस सच्चाई को उजागर किया गया है?​

Answers

Answered by jeet4179
1

Answer:

रीढ़ की हड्डी' नामक एकांकी के माध्यम से समाज में व्याप्त दहेज की समस्या, लड़कियों को शिक्षा से दूर रखने की साजिश, लड़की के पिता की विवशता, लड़के के पिता की दहेज लोलुपता, युवाओं में शिक्षा एवं चरित्र की मजबूती के प्रति घटती रुचि आदि समस्याओं को उभारने का प्रयास किया गया है।

Answered by XxBrotherSisterxX
2

Answer:

यह शीर्षक एकांकी की भावना को व्यक्त करने के लिए बिल्कुल सही है। इस शीर्षक में समाज की सड़ी-गली मानसिकता को व्यक्त किया गया है तथा उसपर प्रहार किया है। क्योंकि रीढ़ शरीर का मुख्य हिस्सा होता है, वही उसको सीधा रखने में मदद करता है।

Explanation:

hope it helps you

Similar questions