Hindi, asked by prasoon4689, 17 days ago

रिएल्टी शो और प्रतिभा की खोज par nibandh
संकेत bindu- 1. टीवी कार्यक्रम में आया बदलाव
2. लक्ष्य - प्रॉपti लिए कठोर परित्रम
3. उपयोगिta - 1​

Answers

Answered by artidevi01011983
1

Answer:

रियलिटी शो टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले ऐसे कार्यक्रम हैं, जिनमे सामान्यत किसी सम्मान या पुरूस्कार प्राप्त करने के उद्देश्य से इसमे भाग लेने वाले प्रतिभागी अपना कला और योग्यता का प्रदर्शन करते हैं.

टेलीविजन के धारावाहिकों में भी ऐसे कलाकार अपना हुनर दिखाते हैं. दोनों में मुख्य रूप से फर्क यह हैं कि जहाँ एक धारावाहिक कार्यक्रम किसी निर्धारित कहानी पर आधारित होता हैं. वही दूसरी तरफ रियलिटी शो किसी पटकथा पर आधारित न होकर किसी नियमावली अथवा शर्त पर आधारित होते हैं.

धारावाहिक कार्यक्रमों में शूटिंग निर्देशक के आदेश के अनुसार उस कहानी के अनुसार ही होती हैं. इसमे अनुभवी कलाकार मुख्य रूप से भूमिका निर्वहन करते हैं. दूसरी तरफ रियलिटी शो की शूटिंग टर्म और कन्डीशन के अनुरूप ही होती हैं. इसमे कोई भी साधारण कलाकार या वक्ता हिस्सा ले सकता हैं.

धारावहिक की शूटिंग के समय यदि कोई कलाकार कहानी के अनुरूप परफॉर्म नही कर पाता हैं. या सीन का शॉट ठीक से नही लिया गया हो तो विकल्प के तौर पर उस सीन को कैंसिल कर दिया जाता हैं.

वही रियलिटी शो में ऐसा नही होता हैं. बिना किसी पठकथा के कलाकार को अपना हुनर दिखाना होता हैं. इस दौरान यदि वह किसी तरह की कोई गलती कर देता हैं. या ठीक से शॉट नही आता हैं तो उन्हें कट नही किया जा सकता, बल्कि मजबूरन उन्हें यह स्वीकार कर दिखाना होता हैं.

Similar questions