रिफ्लेक्स एक्शन और कंप्लीट फायदा
Answers
Answered by
1
Answer:
79fthswbsntsutsgkdmtetnwrraeywtjsyrsruzgx
Answered by
1
Explanation:
यह बड़ा सवाल है. सवाल सिर्फ रेल यात्रियों के लिए ही नहीं बल्कि रेलवे फाटक पर रुके राहगीरों के लिए भी अहम है. सोचिए कि ट्रेन का ड्राइवर रेड सिग्नल जंप करता है तो क्या होगा. यह वैसा ही सवाल है कि कोई कार रेड सिग्नल जंप करे तो क्या होगा. या तो वह किसी दूसरी गाड़ी को टक्कर मारेगी. या हो सकता है कि रास्ता खाली हो तो सही-सलामत निकल जाए. यही हाल ट्रेन के साथ भी होता है.
यह बड़ा सवाल है. सवाल सिर्फ रेल यात्रियों के लिए ही नहीं बल्कि रेलवे फाटक पर रुके राहगीरों के लिए भी अहम है. सोचिए कि ट्रेन का ड्राइवर रेड सिग्नल जंप करता है तो क्या होगा. यह वैसा ही सवाल है कि कोई कार रेड सिग्नल जंप करे तो क्या होगा. या तो वह किसी दूसरी गाड़ी को टक्कर मारेगी. या हो सकता है कि रास्ता खाली हो तो सही-सलामत निकल जाए. यही हाल ट्रेन के साथ भी होता है.रेल के इस मामले को समझने के लिए हमें विज्ञान की दुनिया में मशहूर रिफ्लेक्स एक्शन के बारे में जानना चाहिए. यह वैसा एक्शन होता है जिसे आपको करने की जरूरत नहीं होती. इस एक्शन को शरीर अपने आप कर लेता है क्योंकि दिमाग उस बात का आदेश देता है. मान लें अचानक कोई जलती तिल्ली आपके पास लाए तो फौरन हाथ खींच लेते हैं. उस वक्त कोई ये नहीं सोचता कि हाथ खींचें या नहीं. यह दिमागी एक्शन है और आपका शरीर करे या न करे, दिमाग तुरंत सिग्नल देता है और हाथ पीछे खिंच जाते हैं. सुई देखते ही हाथ-पैर सिकोड़ लेते हैं. कोई लौ बगल से भी गुजरे तो सहम जाते हैं. यही रिफ्लेक्स एक्शन है. ऐसा ही रिफ्लेक्स एक्शन ट्रेन के साथ भी होता है.
Similar questions
Hindi,
6 hours ago
English,
6 hours ago
Physics,
12 hours ago
Social Sciences,
12 hours ago
Physics,
8 months ago
Psychology,
8 months ago