Science, asked by skharshitha2140, 10 months ago

रोगी अथवा दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को समान रुधिर वर्ग का रक्त चढ़ाया जाता है। रुधिर वर्ग का महत्व बतलाइए।

Answers

Answered by shishir303
1

रुधिर वर्ग को चार भागों में विभाजित किया गया है, जो इस प्रकार हैं...

A वर्ग, B वर्ग, AB वर्ग तथा O वर्ग।

रुधिर वर्ग का महत्व —

  • रुधिर को वर्गों में विभाजित करने से रुधिर ग्राही के लिये अनुकूल रुधिर वर्ग की पहचान करना आसान हो गया है। इससे प्रतिकूल रक्त वर्ग द्वारा रुधिर ग्राही को होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है।
  • रुधिर वर्ग से व्यक्ति की पहचान करने में मदद मिलती है, और ये डीएनए जैसे परीक्षणों में उपयोगी सिद्ध होता है।
  • रुधिर वर्ग से रक्तदान जैसे कार्यों द्वारा रक्त के संकलन में सुविधा मिलती है, किस वर्ग के रक्त की अधिक आवश्यकता है, ये निष्कर्ष निकालने में सहुलियत होती है ताकि रक्तदान में रक्त के सभी वर्गों के रक्त के संकलन में संतुलन स्थापित किया जा सके।
  • रुधिर वर्ग की पहचान होने पर दुर्घटना जैसी किसी स्थिति में आवश्यक वर्ग के रक्त वर्ग को रक्त बैंक आदि से तुरंत प्राप्त किया सकता है इससे समय की बचत होती है।
Similar questions