Hindi, asked by DevanshiAggarwal11, 6 months ago

रंगोली पर आसान लाइनें​

Answers

Answered by balajispadalwar
1

Explanation:

दीपावली के मौके पर हम अपने घर को तरह-तरह से सजाते हैं. कुछ लोग पूरे घर को दीयों से रोशन करते हैं तो कुछ इलेक्ट्र‍िक लाइट्स से. पर जब तक घर को रंगोली से नहीं सजाया जाए कुछ अधूरापन नजर आता है.

आज के समय में तो रंगोली बनाना बहुत आसान हो गया है. पहले के समय में जहां खुद ही चावल या बुरादा रंगना पड़ता था वहीं आज के समय में सब कुछ रेडिमेड मिल जाता है. आपको सिर्फ अपनी पसंद के रंग चुनने हैं. जिन लोगों को अब तक ये शिकायत हुआ करती थी कि उन्हें रंगोली नहीं बनाने आती है उनके लिए भी बाजार में स्टेंसिल मौजूद हैं.

Similar questions