रंगीन पदार्थ के नाम बता जो किसी अज्ञात द्रव की झाड़ियों हमारे प्रकृति बनाने में सक्षम हो
Answers
इस प्रश्न में त्रुटि है, सही प्रश्न इस प्रकार होगा....
उन पदार्थों के नाम बताएं जो किसी अज्ञात द्रव की छारीय व अम्लीय प्रकृति बताने में सक्षम हों।
► वे पदार्थ जो किसी अज्ञात द्रव्य पदार्थ की अम्लीय या क्षारीय प्रकृति को बता देते हैं, सूचक कहलता हैं। सूचक अनेक प्रकार के होते है, प्राकृतिक सूचक, संश्लेषित सूचक, गंधीय सूचक, सार्वत्रिक सूचक इत्यादि।
इनमें प्राकृतिक सूचक द्वारा भी किसी द्रव की क्षारीय या अम्लीय प्रकृति का पता लगाया जा सकता है। यह पदार्थ प्राकृतिक स्रोतों से प्राप्त होते हैं, जैसे...
लिटमस, हल्दी इत्यादि।
लिटमस विलयन बैंगनी रंग का रंजक होता है जो लाईकेन नामक पौधे से बनाया जाता है। लिटमस विलयन जब न तो अम्लीय होता है न ही क्षारकीय, तब इसका रंग बैगनी होता है | लिटमस से बने लिटमस पेपर दो तरह के होते हैं..
लाल लिटमस पेपर एवं नीला लिटमस पेपर
किसी अम्लीय द्रव के साथ नीला लिटमस पेपर लाल हो जाता है, जबकि किसी छारीय द्रव के साथ लाल लिटमस पेपर नीला हो जाता है।
हल्दी भी एक ऐसा पदार्थ है जो किसी द्रव की अम्लीय या क्षारीय प्रकृति को बता देता है। हल्दी पीले रंग की होती है। अम्लीय द्रव के साथ इसके रंग में कोई परिवर्तन नही होता। क्षारीय द्रव के साथ इसका रंग लाल-भूरा हो जाता है।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡