Hindi, asked by HARSHFF5, 1 month ago

रंगीन शब्दों के वचन बदलकर वाक्य पुनः लिखिए

(क) मेरी {दवाई} अलमारी में रखी है।

(ख) {अध्यापिका} बच्चों को सुबह से पढ़ा रही है।

(ग) {बत्तखें} नदी में तैर रही हैं।

(घ) कमरे की {खिड़कियाँ} खोल दीजिए।

{ } mean रंगीन ​

Answers

Answered by vikasbarman272
0

वचन बदलकर पुनः लिखित वाक्य

(क) मेरी दवाईयाँ अलमारी में रखी है।

(ख) अध्यापिकाएँ बच्चों को सुबह से पढ़ा रही है।

(ग) बत्तख नदी में तैर रही हैं।

(घ) कमरे की खिड़की खोल दीजिए।

  • दवाई का बहुवचन दवाईयाँ होगा ।
  • अध्यापिका एकवचन शब्द होता है, जिसका बहुवचन अध्यापिकाएँ होगा ।
  • बत्तखें बहुवचन शब्द होता है, जिसका एकवचन बत्तख होगा ।
  • खिड़कियाँ बहुवचन शब्द होता है, जिसका एकवचन खिड़की होगा ।
  • वचन की परिभाषा - जो शब्द वस्तु के एक होने या एक से अधिक होने का बोध कराते हैं, उन्हें वचन कहते हैं ।
  • वचन के दो प्रकार होते हैै –

(1) एकवचन - वह शब्द जो वस्तु के एक ही होने का बोध कराते हो, उसे एकवचन कहते हैं।

जैसे – लड़का, पर्दा, सिपाही, बच्चा, राजा, पुस्तक, बंदर, पंखा आदि।

(2) बहुवचन - वह शब्द जो वस्तु के एक से अधिक होने का बोध कराते हो, उसे बहुवचन कहते हैं।

जैसे – लड़के, गायें, बच्चे, मालाएँ, पुस्तकें, रोटियाँ, लताएँ, बेटे आदि।

  • वचन परिवर्तन के लिए मात्रा ज्ञान होना चाहिये।

For more questions

https://brainly.in/question/38374551

https://brainly.in/question/34762724

#SPJ1

Similar questions