India Languages, asked by mansari3337, 9 months ago

रोगाणु वहको
जैसे मच्छर मक्खी आदि से होने वाली बीमारियों वेक्टर गुण विशेष एवं उनकी रोकथाम की सूची बनाइए जैसे सूची बीमारी सूची दो कारक सूची तीन रोकथाम के उपाय​

Answers

Answered by abhishekmishra737007
14

Answer:

मच्छर दुनिया का सबसे ख़तरनाक जीव है. ये ऐसी बीमारियां फैलाता है जिसकी वजह से दुनिया भर में हर साल क़रीब दस लाख लोग मरते हैं. जैसे ज़ीका वायरस जो मच्छरों के ज़रिए ही एक इंसान से दूसरे इंसान तक पहुंचता है. इस वायरस की वजह से दक्षिण अमरीकी देशों में कई हज़ार बच्चे ऐसे पैदा हुए हैं जिनके मस्तिष्क पूरी तरह से ठीक नहीं हैं.

अगर मच्छर नहीं होते तो ये बीमारी भी नहीं फैलती.

तो, क्या दुनिया से मच्छरों को पूरी तरह से मिटा दिया जाना चाहिए?

पूरी दुनिया में मच्छरों की क़रीब 3500 प्रजातियां पाई जाती हैं. हालांकि इनमें से ज़्यादातर नस्लें इसानों को बिल्कुल भी तंग नहीं करतीं. ये मच्छर पौधों और फलों के रस पर ज़िंदा रहते हैं.

Similar questions