रोगी और वैदय की बातचीत को संवाद के रूप मे लिखिए|
Answers
Answer:
डॉक्टर : हाँ जी, बताइये क्या हुआ है आपको ?
रोगी : जी डॉक्टर साहब, बुखार हो रहा है और बहुत कमजोरी भी लग रही है।
डॉक्टर : आपको कब से है बुखार ?
रोगी : जी, दो दिन से ।
डॉक्टर : साथ में कहीं और दर्द या और कोई तकलीफ है ?
रोगी : जी पेट दर्द हो रहा है कभी-कभी । पर बुखार लगातार हो रहा है और कुछ खाने की इच्छा भी नहीं हो रही है और बहुत कमजोरी भी लग रही है ।
डॉक्टर : कब होता है दर्द ?
रोगी : जी डॉक्टर साहब जैसे ही कुछ जरा सा भी पेट में जाता है बस थोड़ी देर में ही पेट दर्द शुरू हो जाता है ।
डॉक्टर : जुखाम, खांसी या छींके जैसी कुछ और तकलीफ भी हो रही है ।
रोगी : जी नहीं । ऐसा तो कुछ नहीं हो रहा पर जरा सा कुछ खाने के बाद ही जी घबराने लगता है ।
डॉक्टर : आपके पेट में संक्रमण हो गया है । घर का ताजा बना हुआ हल्का खाना खाएं । मिर्च-मसालों और तले-भुने खाने से परहेज करें । एक यह पीने वाली दवा है खाने से पहले तीन समय और ये दो गोलियाँ खाने के बाद खानी है । साथ में ये दो कैप्सूल हैं सुबह और रात को खाने के एक घंटे बाद खा लेना ।
रोगी : जी, धन्यवाद डॉक्टर साहब ।
MARK AS A BRAINLIST