Hindi, asked by het779453, 5 months ago

"रेगिस्तान" के बारे में पांच वाक्य लिखिए​

Answers

Answered by himanshu2006vps
5

Answer:

रेगिस्तान में बड़े-बड़े पेड़ नहीं होते छोटी मोटी झाड़ियां वहां पर पाई जाती हैं ।

रेगिस्तान मैं रेत के टापू बनते और मिटते रहते हैं। हमारे भारत में जो मरुस्थल पाया जाता है वह थार का मरुस्थल के नाम से जाना जाता है ।

हमारे भारत के साथ-साथ दुनिया का सबसे बड़ा रेगिस्तान अफ्रीका में पाया जाता है जो बहुत गर्म होता है ।

रेगिस्तान में दिन का तापमान बहुत ज्यादा 49 डिग्री सेल्सियस तक और रात को तापमान बहुत कम -18 डिग्री सेल्सियस हो जाता है।

रेगिस्तान एक लेटिन भाषा का शब्द है जिसका अर्थ बेकार, उजाड़ जमीन से है।

गर्म रेगिस्तान में आवाजाही का मुख्य साधन ऊंट जानवर है। रेगिस्तान के इलाके में आबादी बहुत कम या शून्य होती है।

Answered by Anonymous
12

Answer:

  1. रेगिस्तान में बड़े-बड़े पेड़ नहीं होते छोटी मोटी झाड़ियां वहां पर पाई जाती हैं ।
  2. रेगिस्तान मैं रेत के टापू बनते और मिटते रहते हैं।
  3. हमारे भारत में जो मरुस्थल पाया जाता है वह थार का मरुस्थल के नाम से जाना जाता है ।
  4. हमारे भारत के साथ-साथ दुनिया का सबसे बड़ा रेगिस्तान अफ्रीका में पाया जाता है जो बहुत गर्म होता है ।
  5. आसमान में बादलों की कमी से सूरज की गर्मी दिन में रेगिस्तान की भूमि को तपा देती है।
Similar questions