Hindi, asked by uikeybhumika87, 3 months ago

रेगिस्तान में पाएजानेवाले पेड़-पौधों के नामलिखिए?
(द)
खेजड़ी का पेड़ की किस काम आता है?

Answers

Answered by singhvarun30
1

Answer:

फर्नीचर बनाने में इस्तेमाल किया जाता है

Answered by princegaurav022
0

रेगिस्तान में पाएजानेवाले पेड़-पौधों के नाम कैक्टस ,बबूल नागफनी और खेजड़ी है

इसकी लकड़ी मजबूत होती है जो किसान के लिए जलाने और फर्नीचर बनाने के काम आती है। इसकी जड़ से हल बनता है। अकाल के समय रेगिस्तान के आदमी और जानवरों का यही एक मात्र सहारा है। सन १८९९ में दुर्भिक्ष अकाल पड़ा था जिसको छपनिया अकाल कहते हैं, उस समय रेगिस्तान के लोग इस पेड़ के तनों के छिलके खाकर जिन्दा रहे थे।

Similar questions
Math, 1 month ago