Hindi, asked by ramsharma95474, 9 months ago

रिगीतिका छन्द की परिभाषा उदाहरण सहित दीजिए।

Answers

Answered by sonivaibhav379
0

Answer:

- हरिगीतिका छन्द की परिभाषा उदाहरण-

यह एक सम मात्रिक छंद है । इसमें चार चरण होते हैं । प्रत्येक चरण में 16 और 12 की यति से 28 मात्राएँ होती हैं । अंत में दो गुरु होते हैं ।

I I I S I S S I I S I I S S S I I S S

उदाहरण - वह सनेह की मूर्ति दयामयि , माता तुल्य महीं है ।

उसके प्रति कर्तव्य तुम्हारा, क्या कुछ शेष नहीं है ।

हाथ पकड़कर प्रथम जिन्होंने, चलना तुम्हें सिखाया ।

भाषा सिखा हृदय का अदभुत, रूप स्वरूप दिखाया ।

या

अधिकार खोकर बैठे रहना, यह महा दुष्कर्म है।

न्यायार्थ अपने बंधु को भी , दण्ड देना धर्म है। ।

इस ध्येय पर ही कौरवों और पांडवों का रण हुआ।

जो भव्य भारत वर्ष के कल्पान्त का कारण हुआ। ।

Similar questions