Hindi, asked by santoshdass11071952, 8 months ago

रिंगटोंस पंचम की नाक मूर्तिकार किस दिशा से बिहार गया था क्या वह उस उद्देश्य में सफल हुआ​

Answers

Answered by shishir303
0

जार्ज पंचम की नाक मूर्तिकार किस दिशा से बिहार गया था क्या वह उस उद्देश्य में सफल हुआ​?

जॉर्ज पंचम की नाक’ पाठ में मूर्तिकार पूर्व दिशा की ओर से बिहार गया था। जॉर्ज पंचम की नाक की नाप 0लेने के लिए वह देशभर में खाक छानता रहा। पहले दिल्ली से मुंबई पहुंचा, वहां दादाभाई नैरोजी, गोखले, तिलक, शिवाजी आदि की मूर्तियों की नाक की नाप ली, फिर वह गुजरात गया वहाँ गाँधीजी, सरदार पटेल, विट्ठलभाई पटेल पटेल, महादेव देसाई की मूर्तियों को नाकें नापीं और फिर बंगाल की ओर बढ़ चला। बंगाल में उसने गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर, सुभाष चंद्र बोस, राजा राममोहन राय आदि की नाकों को नापा, और वहाँ से वह बिहार की तरफ गया। उसे अपने उद्देश्य में सफलता नहीं मिली और अपने जार्ज पंचम की नाक की नाप की नाक उसे कहीं नही मिली।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

‘जार्ज पंचम की नाक’ कहानी का सार  

https://brainly.in/question/10683566  

═══════════════════════════════════════════

जॉर्ज पंचम की नाक पाठ के आधार पर बताइए कि आप किन किन मानवीय मूल्य को अपनाना चाहेंगे ।

https://brainly.in/question/10541076  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions