राहुल ने अपनी बाइक 25% हानि पर रु 6750 में बेचीं. यदि राहुल बाइक को 15% लाभ पर बेचता है तो बाइक का विक्रय मूल्य कितना होता है ?
Answers
Answer:
लाभ हानि के प्रश्नों को हल करने से पहले कुछ परिभाषाओं पर नज़र डालेंगे, इनमे अधिकतर आपको याद हो सकते हैं लेकिन पुनरावर्तन के लिए इन परिभाषाओं और सूत्रों पर ध्यान जरुर दें।
क्रय कीमत/ खरीद की.- जिस कीमत पर किसी भी वस्तु को खरीदा जाता है वह क्रय मूल्य कहलाता है।
विक्रय कीमत – जिस कीमत पर किसी भी वस्तु को बेचा जाता है उसे विक्रय कीमत कहते हैं।
अन्य खर्च/ उपरिव्य – खरीदी गयी वस्तु के ऊपर हुए अन्य खर्च जैसे रख-रखाव आदि को उपरिव्य कहते हैं।
लागत कीमत- खरीद कीमत और अन्य खर्च के योग को लागत कीमत कहते हैं।
लाभ = विक्रय कीमत – क्रय कीमत
हानि = क्रय कीमत – विक्रय कीमत
लाभ या हानि सदैव क्रय कीमत पर से ही निश्चित होता है।
लाभ और हानि के सूत्र – Profit and loss formulas in hindi
प्रतिशत लाभ = लाभ x 100 / क्रय कीमत
प्रतिशत हानि = हानि x 100 / क्रय कीमत
जब किसी वस्तु की खरीद कीमत (क्रय की.) और प्रतिशत लाभ दिया गया हो
विक्रय कीमत = क्रय कीमत (100 + लाभ% /100)
जब किसी वस्तु की क्रय कीमत और प्रतिशत हानि दी गयी हो
विक्रय कीमत = क्रय कीमत ( 100 – हानि% / 100)
जब किसी वस्तु की विक्रय कीमत और प्रतिशत लाभ दिया गया हो
क्रय कीमत = विक्रय कीमत ( 100 / 100 + लाभ%)
जब दूकानदार पूरा क्रय कीमत लेकर वजन किये गए सामान के बदले कम बाट (वजन के लिए लोहे की वस्तु) का उपयोग करता हो।
100 x बाट में कमी / मूलबाट – बाट में कमी
जब दो वस्तुएँ एक ही कीमत पर बेचीं जाएँ लेकिन एक वस्तु पर निश्चित प्रतिशत लाभ हो और दुसरे पर उतने की ही हानि हो रही हो तो उस स्थिति में हानि होती है।
प्रतिशत हानि = (अन्य खर्च या हानि / 10) 2%