English, asked by dhaniramsharma572, 2 months ago

राहुल सर किक्रट खेल रहे,​

Answers

Answered by nakedlaunda
1

Answer:

hfhfgd I love the opportunity presented by good day mala tu hi

Answered by ankitabareth200787
0

Answer:

श्रीलंका के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबला तीन विकेट से अपने नाम कर टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. इस मुकाबले में भारत की जीत के हीरो दीपक चाहर रहे जिन्होंने 69 रन की नाबाद पारी खेली. दीपक चाहर ने अपनी कामयाबी का श्रेय कोच राहुल द्रविड़ को दिया है.

दीपक चाहर का कहना है कि वह राहुल द्रविड़ के विश्वास के कारण ही टीम इंडिया को जीत दिला पाए. स्टार खिलाड़ी ने कहा, ''देश के लिए मैच जीतने से बड़ी बात कोई नहीं है. राहुल सर ने मुझे हर गेंद को खेलने की सलाह दी थी.''

Explanation:

दीपक चाहर ने आगे कहा, ''राहुल सर ने मुझ पर भरोसा जताया. जब वो इंडिया ए के कोच थे तो मैं उनके अंडर में खेला हूं. वहां भी बल्लेबाजी में मैने कुछ अच्छी पारियां खेली. राहुल सर ने मुझे कहा कि मैं 7 नबंर पर बल्लेबाजी कर सकता हूं. लक्ष्य 50 तक पहुंचा तो मुझे लगा हम जीत सकते हैं. मैंने कुछ रिस्क भी लिए.''

इंडिया के हाथ से निकल गया था मैच

इंडियन टीम के मुख्य खिलाड़ी के इंग्लैंड में होने के चलते दीपक चाहर को यह सीरीज खेलने का मौका मिला है. टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री भी इंग्लैंड में हैं और श्रीलंका दौरे के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष राहुल द्रविड़ को कोचिंग का जिम्मा दिया गया है.

श्रीलंका के 276 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया ने 116 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे. इंडिया की हार लगभग तय लग रही थी. लेकिन दीपक चाहर ने 82 गेंद में 69 रन की नॉटआउट पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत तक पहुंचा दिया.

Similar questions