Biology, asked by rcp1305, 9 months ago

राहीम ने बिगड़ी हुई बात की तुलना किससे की गई है​

Answers

Answered by priyankaamusht1985
13

Answer:

रहीम के अनुसार बिगड़ी बात इसलिए नहीं बनती है क्योंकि जिस प्रकार फटे हुए दूध से कभी भी मक्खन नहीं निकाला जा सकता उसी तरह बिगड़ी हुई बात को कभी नहीं बनाया जा सकता।

Hope it's help you

Answered by Anonymous
2

रहीम ने बिगड़ी बात की तुलना फटे हुए दूध से की है।

रहीम ने निम्नलिखित दोहे द्वारा यह बात कही है।

बिगरी बात बने नहीं, लाख करो किन कोय।

रहिमन फाटे दूध को, मथे न माखन होय।

इस दोहे का अर्थ है •

मनुष्य को सोचसमझ कर व्यवहार करना चाहिए, क्योंकि किसी कारणवश यदि बात बिगड़ जाती है तो फिर उसे बनाना कठिन होता है, जैसे यदि एक बार दूध फट गया तो लाख कोशिश करने पर भी उसे मथ कर मक्खन नहीं निकाला जा सकेगा.

Similar questions