Hindi, asked by kiranchauhan805263, 1 month ago

रोहन आधार कार्ड बनवाने के लिए लोक मित्र केंद्र में जाता है वहां रोहन और अधिकारों के बीच हुए वार्ता का संवाद शैली लिखिए​

Answers

Answered by bhatiamona
6

रोहन आधार कार्ड बनवाने के लिए लोक मित्र केंद्र में जाता है वहां रोहन और अधिकारों के बीच हुए वार्ता का संवाद शैली लिखिए​ :

रोहन :   सर नमस्कार |  

अधिकारी : नमस्कार बोलिए |

रोहन : सर मुझे आधार कार्ड बनाना है , मुझे इसके लिए क्या-क्या जरूरी दस्तावेज चाहिए |

अधिकारी : आधार कार्ड बनाने के लिए आपका पहचान प्रमाण चाहिए |

रोहन :  अच्छा , सर आप बता दीजिए पहचान प्रमाण में क्या लेकर आना है |

अधिकारी : आपके पास राशनकार्ड , पासपोर्ट , बैंक पासबुक , आदि कोई भी ले आना |

रोहन : सर पासपोर्ट फोटो भी लानी है ?

अधिकारी : नहीं उसकी , जरूरत नहीं आपका फोटो और फिंगर प्रिन्ट हम अपने आप लेते है |

रोहन : धन्यवाद सर |

अधिकारी : आपके पास मोबाईल नंबर होना चाहिए , जिसमें आपको एक OTP नंबर आएगा , उससे आपका आधार कार्ड नंबर लिंक हो जाएगा |

रोहन : ठीक है , सर |

अधिकारी : बहुत धन्यवाद |

रोहन : सर मैं , कल आ सकता हूँ |

अधिकारी : कल शनिवार है छुट्टी होगी , आप सोमवार को आना |

रोहन : ठीक है , सर |

Similar questions