रोहन है थर्टी थाउजेंड रूपीस डेट फंड्स टो इन्वेस्ट इन म्युचुअल फंड्स फॉर 1 ईयर फंड्स लो रिस्क फंड विद एटी परसेंट इंटरेस्ट एंड फंड बी इज हायर रिस्क फंड पर इंटरेस्ट रेट विच फीचर ऑफ स्पेसिफिक बिहार पिंटू डिसाइड
Answers
Explanation:
वर्तमान समय में म्यूचुअल फंड्स को संपति जुटाने का उत्कृष्ट तरीका समझा जाता है तथा बड़े पैमाने पर जनता की आय और बचत में वृद्धि के साथ ही एक अच्छे निवेश के विकल्प के रूप में इसने तेजी से लोकप्रियता हासिल कर ली है। म्यूचुअल फंड्स में रिटेल, कॉरपोरेट या संस्थागत, सभी निवेशक श्रेणियों की जोखिम उठाने की अभीप्सा के अनुरूप उनकी वित्तीय प्राथमिकतओं के उपयुक्त योजनाओं और आय विकल्पों (यानि इक्विटी विविधतायुक्त या क्षेत्रगत, ऋणगत या तरल, संतुलित निधियों) के अनेकानेक प्रकार हैं।
यूको बैंक उच्च श्रेणी का वित्तीय सुपर मार्ट बनना चाहता है जहाँ उसके ग्राहक एक ही छत के नीचे गुणवत्तापूर्ण वित्तीय उत्पादों की विशाल श्रृंखला में से खरीद कर सकेंगे।
उपरोक्त उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, यूको बैंक ने अपनी शाखाओं के माध्यम से म्यूचुअल फंड उत्पादों के वितरण हेतु भारत में अग्रणी तीव्रतम विकास कर रही आस्ति प्रबंधन कम्पनियों (म्यूचुअल फंड गृहों) के साथ एजेंसी गठजोड़ कायम किया है। इसे कार्यांवित करने हेतु, बैंक ने देश भर में अधिकारी पदस्थापित किए हैं। ये अधिकारी एएमएफआई (भारतीय म्यूचुअल फंड्स संस्था) द्वारा निर्धारित प्रशिक्षण एवं किए परीक्षणों को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के पश्चात ही म्यूचुअल फंड कारोबार संवर्धन हेतु एएमएफआई द्वारा विधिवत रूप से प्रमाणित किए गए हैं।