रोहन कुछ हफ्ते से खेल रहा है
Answers
Answer:
To me kya karu? Okkkkkkkkkkkkkkkkkkkkk?
Answer:
मिड वीक एविक्शन में बिग बॉस कंटेस्टेन्ट रोहन मेहरा लगभग 100 दिन बिग बॉस के घर में गुजार कर अब एलिमिनेट हो चुके हैं. इसके बाद अब घर में सिर्फ लोपामुद्रा, मनवीर, मन्नू और बानी ही बचे हैं.
'बिग बॉस' के घर से बाहर आए रोहन मेहरा से हमने एक्सक्लूसिव बातचीत की. और पता किया कि आखिरकार कौन बन सकता है इस बार का विनर!
बिग बॉस में हुई बानी और लोपा के बीच हाथापाई
रोहन का कहना है- मुझे लगता है लोपामुद्रा या फिर मनवीर गुर्जर 'बिग बॉस 10' विनर बन सकते हैं. दोनों बहुत ही अच्छे से गेम खेल रहे हैं. लोपामुद्रा के बारे में रोहन ने बताया - मेरे साथ रही, स्टैंड भी लेती है, कभी कभी गुस्सा भी हो जाती है. बाकी कोई खामी नहीं है. मैं लोपा के लिए बाहर से वोटिंग करा रहा हूं. अंदर भले ही वो कमजोर दिखे लेकिन बाहर से लोग उसे सपोर्ट कर रहे हैं