Hindi, asked by rekhadixit4889, 3 months ago

रोहन/राधिका यादव, सहकार नगर, पुणे से अपने बड़े भाई का महाराष्ट्र राज्य की कबड् डी टीम में चयन होने पर बधाई पत्र लिखता/लिखती हैं

Answers

Answered by bhatiamona
16

रोहन/राधिका यादव, सहकार नगर, पुणे से अपने बड़े भाई का महाराष्ट्र राज्य की कबड् डी टीम में चयन होने पर बधाई पत्र लिखता/लिखती हैं:

रोहन यादव ,

सहकार नगर ,

पुणे  |

नमस्ते बड़े भैया ,

                  सबसे पहले तो मैं आपको महाराष्ट्र राज्य की कबड् डी टीम में चयन होने पर बधाई देना चाहता  हूँ। यह सुनकर हम सब को बहुत प्रसन्नता हुई कि आपने  आज अपनी मेहनत से यहाँ तक पहुंच गए | यह सब के लिए बहुत गर्व की बात है |  मुझे इस बात की खुशी है कि आपकी मेहनत सफल हुई। आपने अपनी मेहनत और हिम्मत से अपने आप को साबित कर दिया। आशा है आगे भी आप  इसी प्रकार आगे भी सफलता प्राप्त करोगे  और अपना ख्याल रखना । जल्दी मिलते है |

आपका छोटा भाई,  

रोहन यादव   |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/10971656

आपके बड़े भाई को फुटबॉल प्रतियोगिता में पुरस्कार मिला है। इसके लिए अपने भाई को बधाई पत्र लिखिए।​

Similar questions