रोहन धूप में ना निकला निम्नलिखित वाक्य का भेद बताइए
Answers
‘रोहन धूप में ना निकला’
इस वाक्य के दो भेद हो सकते हैं।
रचना के आधार पर ये एक 'सरल वाक्य' है।
अर्थ के आधार पर ये एक 'विधानवाचक वाक्य' है।
स्पष्टीकरण:
सरल वाक्य में केवल एक वाक्य होता है, जिसका एक कर्ता, एक उद्देश्य एक विधेय होता है।
विधानवाचक वाक्य में किसी सूचना को दिये जाने के बोध होता है, जैसे कि कोई कार्य सम्पन्न हुआ हो।
रचना के आधार पर वाक्य के तीन भेद होते हैं...
• सरल वाक्य
• संयुक्त वाक्य
• मिश्र वाक्य
अर्थ के आधार पर वाक्य के आठ भेद होते हैं...
• विधान वाचक वाक्य
• इच्छा वाचक वाक्य
• प्रश्नवाचक वाक्य
• संकेतवाचक वाक्य
• संदेह वाचक वाक्य
• विस्मयादि वाचक वाक्य
• निषेध वाचक वाक्य
• आज्ञा वाचक वाक्य
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न —▼
सूर्य पूर्व दिशा से निकलता है वाक्य भेद लिखिए
https://brainly.in/question/20563677
निर्देशानुसार वाक्य रूपांतर कीजिए --
(क) मैंने एक दुबले - पतले व्यक्ति को भीख मांगते देखा I (मिश्र वाक्य)
(ख) आगे बढ़कर प्रसाद लीजिए I (संयुक्त वाक्य)
(ग) जो समय पर काम करते हैं, उन्हें पछताना नहीं पड़ता I (सरल वाक्य)
https://brainly.in/question/14566854
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○