राहदारी मांगनेवाले को लेखक ने क्या दिया है
Answers
➲ राहदारी मांगने आये व्यक्ति को लेखक ने अपनी और अपने मित्र की चिटे यानि पर्ची दे दी।
✎... ‘लहासा की ओर’ पाठ में जब लेखक राहुल सांकृत्यायन चीनी किले से अपनी तिब्बत की यात्रा आरंभ करने लगे तो उस समय एक तिब्बती आदमी राहदारी मांगने लेखक के पास आ गया। राहदारी एक तरह का यात्राकर होता है। लेखक ने उस आदमी को अपनी और अपने साथी सुमति की चिट यानी पर्ची दे दी क्योंकि सुमति की उस क्षेत्र में अच्छी खासी जान-पहचान थी।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
तिब्बत में डाँडे क्या है और उनकी विशेषताएँ लिखिए ल्हासा की ओर पाठ के आधार पर स्पष्ट कीजिए।
https://brainly.in/question/10877617
लेखक तिब्बत की किस सामाजिक व्यवस्था से प्रभावित था।
https://brainly.in/question/10392827
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○