English, asked by st858121, 9 months ago

राइका समुदाय के लोग कहाँ रहते थे?
a) महाराष्ट्र b) राजस्थान
c) गुजरात
d) हिमाचल प्रदेश

Answers

Answered by shishir303
0

सही विकल्प होगा...

✔ b) राजस्थान

व्याख्या :

राइका समुदाय के लोग राजस्थान में रहते थे।

राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों में राइका समुदाय के लोग रहते थे। यह इलाका ऐसा था जहां पर बारिश का कोई भरोसा नहीं होता था। कभी-कभी बारिश होती भी थी तो बहुत कम होती थी। इसीलिए यहाँ पर खेती की उपज हर साल घटती-बढ़ती रहती थी। बहुत से क्षेत्र ऐसे थे। जहां पर बारिश का कोई भी नामोनिशान नहीं होता था। इसी कारण रायका समुदाय के लोग खेती के साथ-साथ चरवाहे का भी काम करते थे। बरसात के दिनों में बाड़मेर-जैसलमेर जोधपुर और बीकानेर के रायका समुदाय के लोग अपने गाँव में ही रहते थे, क्योंकि उस समय उन्हें वहीं पर चारा मिल जाता था, लेकिन अक्टूबर आने पर जब चारागाहे सूखने लगते तो वह नए चरगाहों की तलाश में दूसरे क्षेत्रों की तरफ निकल जाते थे और अगली बरसात में ही वापस लौटते।

Similar questions