राइट अ बायोग्राफी ऑन द पर्सन हु इज मोटिवेट यू
Answers
राइट अ बायोग्राफी ऑन द पर्सन हु इज मोटिवेट यू
Answer:
सेल्फ मोटिवेशन हम सभी के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सेल्फ मोटिवेशन का अर्थ होता है खुद को प्रोत्साहित करना। खुद को मोटिवेट करना ही सेल्फ मोटिवेशन कहलाता है। जीवन के किसी भी पड़ाव में आप जब भी खुद को तनाव से घिरा हुआ महसूस करें तो घबराने की कोई बात नहीं, बल्कि तब आपके जीवन का एक नया अध्याय शुरू हो रहा होता है। जो आपक नए नए पड़ावों से आवगत करवाता है।क्लासरूम परफॉर्मेंस हो या फिर कोई भी कॉम्पिटिशन, जब भी आप विफल हों तो हार या कभी आत्मग्लानि महसूस न करें। इसके बजाय उस विफलता को ही अपने लिए प्रेरणा बना लें। हमेशा यह सोचें कि अगर आप अब मेहनत करेंगे तो आगे जरूर कुछ अच्छा और सही कर लेंगे। आपका यह भरोसा हमेशा आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा। परफॉर्मेंस खराब होने पर निराशा की भावना महसूस करना एक आम बात है। यह भी सही है कि इसके जिम्मेदार आप खुद ही होते हैं। लेकिन जब आप नकारात्मक विचारों में फंस जाते हैं, तब आप अपने दिमाग और ऊर्जा का सही तरह से इस्तेमाल नहीं कर पाते, जिससे आपका ध्यान लक्ष्य से हट जाता है और आप सफलता की राह से भटक जाते हैं।