World Languages, asked by vikas5118, 2 months ago

राइट अबाउट राम मंदिर इन हिंदी​

Answers

Answered by 320415
0

Answer:

राम जन्मभूमि मंदिर एक हिंदू मंदिर है जो भारत के उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम जन्मभूमि के पवित्र तीर्थ स्थल पर पुनः नए रूप में बनाया जा रहा हेैं।[3] राम जन्मभूमि राजा राम का जन्मस्थान है, जिन्हे भगवान विष्णु के सातवे अवतार के रूप में पूजा जाता है। मंदिर का निर्माण श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र द्वारा किया जाएगा। मंदिर को गुजरात के सोमपुरा परिवार द्वारा डिजाइन किया गया है।

hope it will helps you

please mark me as brainlest

Answered by Anonymous
2

Explanation:

राम मंदिर एक धार्मिक जगह है। जो कि अयोध्या में है। जो कि सन 2021 में बनाया जाने वाला है ।इसके लिए सभी लोग दान करते हैं।

  1. यह 5 मंदिर विशिष्ट एक बड़ा मंदिर बनने वाला है।
  2. इसका पूरा क्षेत्रफल होगा 2.7 एकर।
  3. इसका पूरा निर्माण क्षेत्र 57,400 वर्ग फुट होगा।
  4. इसकी लंबाई होगी 360 फुट।
  5. इसकी चौड़ाई होगी 235 फुट। शिखर तक की ऊंचाइ होगी 161 फुट l
  6. मंदिरों की संख्या 5 होगी।
  7. मंदिर 3 महलों विशिष्ट होगा ।
  8. प्रति महल 20 फुट की ऊंचाई me बनाई जाएगी ।

आपका उत्तर

धन्यवाद

Similar questions