राइट ए लेटर टू न्यूजपेपर एडिटर फॉर पब्लिशिंग अ टॉपिक ऑन क्लीनलीनेस
Answers
Answer:
E-318, प्रताप विहार, विजय नगर,
जिला-गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश)
दिनांक : 10.09.2015
सेवा में,
श्रीमान् संपादक महोदर्य,
नवभारत टाइम्स,
बहादुरशाह जफर मार्ग,
नई दिल्ली- 110002
विषय : बिजली संकट से उत्पन्न गंभीर स्थिति ।
महोदय,
आपका समाचार-पत्र आज की जनता की आवाज बनकर लोगों की समस्याओं का हल ढूँढने में अत्यंत सहायक सिद्ध हो रहा है । मैं अपने क्षेत्र में बिजली संकट से उत्पन्न विकट स्थिति की ओर आपके समस्त पाठकों, अधिकारियों व विभाग का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ ।
हमारे क्षेत्र में बिजली के समय-समय पर गुल हो जाने से क्षेत्रवासियों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । परीक्षा के दिनों में विद्यार्थियों के अध्ययन में बाधा आ रही है । इस भीषण गरमी में सभी का हाल बेहाल हो जाता है । दुकानों, प्रतिष्ठानों व कारखानों आदि में काम-काज ठप्प हो जाता है । संभवत: बिजली संकट का प्रमुख कारण बिजली की चोरी अथवा बिजली का चंद लोगों द्वारा स्वीकृत वितरण से अधिक उपयोग हो सकता है ।
इस पत्र के माध्यम से मैं विद्युत विभाग के अधिकारियों से निवेदन करता हूँ कि उक्त सभी खामियों का स्थायी हल ढूँढ़कर क्षेत्र में नियमित बिजली वितरण प्रदान करने का कष्ट करें ताकि सभी क्षेत्रवासी राहत की साँस ले सकें ।
धन्यवाद सहित,
bhavdiye
विनोद चौहान