राइट ए लेटर टू योर फादर टेलिंग हिम अबाउट योर प्रोग्रेस इन स्टडी इन हिंदी
Answers
Answer:
परीक्षा भवन
क ख ग विद्यालय
च छ ज नगर
दिनांक - 25 अप्रैल 2016
आदरणीय पिताजी
सादर चरण स्पर्श, के पश्चात विदित हो कि आप का पत्र मिला, पढकर समाचार से अवगत हुआ । आप ने परीक्षा की तैयारी के बारे में पूछा है । मेरी परीक्षा अग्रिम मास की पाॅचवी तारीख से प्रारंभ हो रही है । मै भी अपने जी -जान से परीक्षा की तैयारी में लग गया हूँ । सुबह पाँच बजे से सात बजे तक पढाई करने के बाद विद्यालय जाता हूँ । विद्यालय से लौटने के बाद , भोजन कर के रूप पुनः पढने के लिए बैठ जाता हूँ । इस बार मैं आप की कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करूँगा । प्रयास ही नहीं, बल्कि कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने का प्रयास करूँगा ।
दादा -दादी एवं मम्मी को मेरी ओर से प्रणाम कहना । छोटे भाई को मेरा ढेर सारा प्यार ।
आप का प्रिय पुत्र
क्ष त्र ज्ञ
PLEASE MARK ME AS BRAINLIEST IF IT HELPS YOU
Answer:
hope you like it plz mark me as brain list plz plz
Explanation:
पूज्य पिताजी,
सादर प्रणाम ।
मैं कुशल पूर्वक हूं और आपकी कुशलता के लिए मां शारदे से मनाता रहता हूं कि जो सुनकर मन खुश हो जाए।
आगे का बाद समाचार यह है कि मैं अपने दिनचर्या को सही से पालन कर रहा हूं तथा आप हमारे पढ़ाई के लिए चिंतित ना हो। और माता जी को प्रणाम कहना धन्यवाद!!
आपका प्यारा पुत्री
रजिया