राइट ए लेटर टू योर प्रिंसिपल एप्लीकेशन फॉर द मिसकंडक्ट ऑफ द क्लास ऑन द प्रिंस ऑफ द टीचर
Answers
Answered by
2
Answer:
सेवा में,
प्राचार्य ,
अभिनव आदर्श विद्यालय ,
मनोहर नगर , भोपाल ।
विषय – दंड-शुल्क से मुक्ति के संबंध में ।
ADVERTISEMENTS:
महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा ‘ सी ‘ का छात्र हूँ । दो दिन पूर्व प्रयोगशाला में प्रयोंग करते ममय गलती से मेरे हाथों से गिरकर एक बीकर टूट गया था । इस अपराध में विज्ञान शिक्षक ने मेरे ऊपर सौ रुपये का जुर्माना लगाया है ।
मैं एक गरीब छात्र हूँ । मेरे पिताजी की आमदानी बहुत है । इस स्थिति में मेरे लिए जुर्माना भर पाना असंभव-सा है । आपस विनम्र उधना है कि मेरा जुर्माना माफ कर दिया जाए । मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि भविष्य में मुझसे ऐसी चूक नहीं होगी । इस कृपा के लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा ।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
अखिल कुमार
कक्षा – सप्तम ‘ सी ‘
क्रमांक – 3
Similar questions