English, asked by parkashdabby17, 4 months ago

राइट ए रिपोर्ट ऑन द एनुअल स्पोर्ट्स फंक्शन हेल्ड इन योर कॉलेज​

Answers

Answered by abhaysuman4896
7

Answer-विद्यालय के वार्षिक समारोह पर एक रिपोर्ट आगरा जनवरी 5 हमारे विद्यालय में अपना स्थापना दिवस दिसम्बर, 30 को विद्यालय प्रेक्षागृह में एक भव्य वार्षिक समारोह सम्पन्न कर मनाया। सभी विद्यार्थियों, उनके माता-पिता, शिक्षकगण व कर्मचारियों तथा अन्य सम्मानित अतिथियों की समारोह में उपस्थिति रही। कार्यक्रम मुख्य अतिथि, आगरा के जिलाधिकारी के आगमन के साथ 11 बजे आरम्भ हुआ। शुरुआत, प्रधानाध्यापक के स्वागत भाषण से हुई। तत्पश्चात् विद्यालय की प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष का छोटा भाषण हुआ जिसमें उन्होंने विद्यालय की शानदार यात्रा व उसकी अनेक उपलब्धियों का उल्लेख किया जो उसकी वर्ष 1995 में स्थापना के बाद प्राप्त की। इसके बाद अनेक नृत्य, गाने व सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ हुयीं, जो बड़ी सुन्दरता से की गई व जिन्होंने दर्शकों को मनोरंजन किया। मुख्य अतिथि ने अपना प्रेरणादायक भाषण दिया जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने का आवाहन किया जिससे वे विद्यालय, अपने परिवार व देश का सम्मान बढ़ा सकें। अन्ततः विद्यालय के बैण्ड ने राष्ट्रगान बजाया व समारोह 1:30 बजे समाप्त हुआ। सभी उपस्थित लोगों को मिठाइयाँ व जलपान दिया गया व दिन एक प्रसन्न अवस्था में समाप्त हुआ.

Similar questions