English, asked by narayanvishwakarma18, 2 months ago

राइट एन आर्टिकल डिप्रेशन इंक्रीज इन सुसाइड केस​

Answers

Answered by seemajain9757
0

Answer:

अक्सर लोगों के जीवन में कुछ ऐसा होता है कि वे खुद को हारा हुआ महसूस करते हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि उनके लिए अब कुछ नहीं बचा है। उनकी न किसी को फिक्र है और न ही किसी को उनसे कुछ लेना देना है। तनाव और चिंता एक लंबे समय तक रहे तो यह अवसाद में तब्दील हो जाता है। यही अवसाद एक समय इंसान को ऐसी स्थिति में पहुंच देता है, जिसमें व्यक्ति खुदकुशी जैसा कदम उठा लेता है और अपना जीवन समाप्त कर बैठता है।

हाल के दिनों में बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत, उनकी एक्स मैनेजर समेत कई लोगों के खुदकुशी करने की खबरें सामने आई। ऐसे अधिकतर मामलों में कारण के रूप में डिप्रेशन यानी कि अवसाद सामने आया। अवसाद क्या है, यह क्यों होता है, इससे बचा कैसे जाए और पाठकों-दर्शकों के ऐसे ही तमाम सवालों के जवाब के लिए अमर उजाला के खास कार्यक्रम में साइकोलॉजिस्ट और रिलेशनशिप स्पेशलिस्ट शिवानी मिश्री जुड़ीं। उन्होंने इस विषय पर तमाम ऐसी उलझनों को स्पष्ट किया, उसका हल बताया, जिनको लेकर कोई व्यक्ति अवसाद में चला जाता है। आपलोगों के समझने के लिए उनसे हुई पूरी बातचीत का सार यहां हम बता रहे हैं।

Explanation:

Hope It's helpful for you'll and pls mark me as brainliest and give thanks to my answer pls.

Similar questions