English, asked by kaushalbatham802, 5 months ago

राइट एस्से ऑन दिवाली​

Answers

Answered by samikshag595
4

दीवाली दीपों का त्योहार है ।यह कार्तिक मास की अमावस्या को आता है। यह हिंदुओं का बहुत पवित्र त्यौहार है । यह त्यौहार सबसे पहले अयोध्या नगरी में बनाया गया था। जब राम जी रावण को हराकर सीता मां को घर लेकर आए थे तो लोगों ने खुशी में दिए जलाए थे। तभी सही है दीपावली हर घर में मनाई जाती है ।

किस दिन सब बहुत मजे करते हैं। नए कपड़े पहनते हैं, नए नए खिलौने लाते हैं, घरों में दीए और लाइट जलाते हैं । तथा रंग बिरंगी रंगोलियां भी बनाते हैं ।

पर कुछ लोग इस त्यौहार को बहुत अशुद्ध बना देते हैं। घर में दारु पी के झगड़ा करते हैं। पटाखे फोड़ते हैं जिससे प्रदूषण बढ़ता है। तो हम सब को यह बात ध्यान में रखकर दीपावली बिना पटाखों के मनानी चाहिए ।

Similar questions