राजा अशोक ने समाज के लिए अच्छा काम किया,अहिंसा के लिए काम किया अस्पताल खोले. पशु के लिए कल्याण
का काम किया।यदि एक दिन के लिए आपको अशोक की शक्ति दे दी जाए, तो आप क्या अच्छा काम करेंगे? पैराग्राफ में
लिखें।
Answers
¿ राजा अशोक ने समाज के लिए अच्छा काम किया,अहिंसा के लिए काम किया अस्पताल खोले. पशु के लिए कल्याण का काम किया।यदि एक दिन के लिए आपको अशोक की शक्ति दे दी जाए, तो आप क्या अच्छा काम करेंगे? पैराग्राफ में लिखें।
✎... यदि वर्तमान समय में हमें अशोक जैसी शक्ति दे दी जाए, क्योंकि अशोक एक राजा था, हमें भी एक राजा जैसी शक्ति दे दी जाए तो हम वर्तमान समय के लिए जो भी प्रासंगिक कार्य हैं, वह करेंगे। आज के समय में शिक्षा की सबसे अधिक आवश्यकता है, इसके लिए हम अधिक से अधिक शिक्षालय खोलने की कोशिश करेंगे। अशोक की भांति अस्पताल खोलने का कार्य हम भी करेंगे। अशोक ने अहिंसा को बढ़ावा देते हुए पशु कल्याण के लिए जो कार्य किए, वह कार्य हम भी करना चाहेंगे ताकि लोगों में पशुओं के प्रति संवेदना पैदा हो। उसके अतिरिक्त हम अपने क्षेत्र की सड़कें और नगरीय व्यवस्था में सुधार करना चाहेंगे ताकि नागरिकों को बेहतर जन सुविधाएं मिल सकें। हम समाज में भाईचारा कायम हो ऐसा वातावरण तैयार करने की भी कोशिश करेंगे।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
please mark as best answer and thank