Hindi, asked by IamRAVAN, 4 months ago

रोज ब रोज के जीवन में दाग कम करने के लिए आई कौन सी तरकीब ए आजमा सकते हैं​

Answers

Answered by ELECTROBRAINY
1

Answer:

आंखों के लाल होने की समस्या को रेड आई या ब्लड शॉट्स आईस भी कहते हैं, इसमें आंख का सफेद भाग लाल हो जाता है। यह तब होता है जब आंख के सफेद भाग की महीन रक्त नलिकाएं फैल जाती हैं और उनमें सूजन आ जाती है।

आंखों में किसी बाहरी पदार्थ के चले जाने या कोई संक्रमण होने से आंखें लाल हो जाती हैं, यह समस्या एक या दोनों आंखों में हो सकती है। इसमें आंखें लाल होने के अलावा जलन, चुभन, खुजली चलना, ड्रायनेस, दर्द होना, आंखों से पानी आना, प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता और नज़रे धुंधली होना जैसे लक्षण भी दिखाई दे सकते हैं।

कुछ मामलों में केवल आंखें लाल हो जाती हैं और कोई दूसरे लक्षण नहीं दिखाई देते हैं।

Similar questions