Hindi, asked by swarajerra, 4 months ago

"राजा बदल गया" कहानी अपने शब्दों में लिखिए।​

Answers

Answered by bhaumanvi13
25

एक बार एक राजा था जोकि बहुत ही शक्तिशाली था परन्तु उसके मन में किसिके प्रति कोई दया नहीं थी । उसकी मां उसे समझाती की शूरवीर होने साथ दयालु होना भी जरूरी है।

उनका एक नियम था कि कोई राजा 35 वर्ष का होता तो उसे एक परीक्षा देनी पड़ती थी , तभी वो आगे राज के सकता था । जब वो राजा 35 वर्ष का हुआ तो उसकी भी बारी आई परीक्षा देनी की ।

उस परीक्षा में राजाओं के पराक्रम के साथ साथ उनका दयालुपन भी देखा जाता था। जब राजा का दयालुपन देखा गया तो वो उसमें साफल ना हो सका , फिर उसका राज्य किसी और राजा को से दिया गया । फिर उस राजा को समझ में आया की दयालु होना भी आवश्यक है । फिर उसने उस परीक्षा को फिर देना चाहा और वो सफल ही गया और उसे उसका राज्य भी वापिस मिल गया । आब राजा किसी से भी बुरा बर्ताव नहीं करता था , kyunki आब वो बदल गया था ।

शिक्षा : कोई भी व्यक्ति किसी को नहीं बदल सकता , परन्तु अगर वो व्यक्ति चाहे तो खुद स्वयं को बदल सकता है। ज़िन्दगी में आचे विचार और अच्छी बातें अपने जीवन में लाओ और ज़िन्दगी में सफ़ल होने का प्रयास करें ।

धन्यवाद !!!

Similar questions