राजा बदल गया lesson सारांश लिखिए
Answers
• राजा बदल गया •
एक बार राजेश नामक एक लड़का जंगल में जा रहा था । रास्ते में उसे एक सोने का सिक्का मिला। वह उसे लेकर सोचने लगा कि “बेचारा किसी ने इसे खोया” | रास्ते में उसे एक साधु मिलने पर सिक्के को साधु को देने से साधु ने कहा कि “बेटा यह सिक्का हमारे जैसे साधुओं के लिए नहीं है इसे तो किसी गरीब को दे दो ताकि वह अपना पेट भर सके। साधु की बात मानकर चलते समय उसने देखा और पता कर लिया कि ‘शूरसिंह नामक राजा अपनी सेना सहित पडोसी देश पर आक्रमण कर उसे लूटने जा रहे हैं।” राजेश राजा के पास जाकर सिक्का उसे देने की कोशिश की । राजा ने आश्चर्य से पूछा कि ”बेटा मुझे क्यों देना चाहते हो?” तब राजेश ने जवाब दिया कि “साधु ने कहा जो सबसे गरीब दिखे उसे यह सिक्का दे देना” तब राजा क्रोध से बोला ”मैं राजा हूँ, राजा ! क्या मैं तुझे गरीब लगता हूँ?’ तब राजेश ने बताया कि “आप अमीर होते तो दूसरे देश को लूटने के लिए इतनी बड़ी सेना लेकर क्यों जाते?”
राजेश की बातों से राजा की आँखें खुल गई । उसे अपनी गलती मालूम हुई । राजेश की प्रशंसा करके सेना को वापस लौटने का आदेश दिया । उस दिन से राजा ने अपनी संपत्ति गरीबों की सेवा में खर्च करना आरंभ किया ।