Science, asked by shiva852213, 4 months ago

राज चक्र और रजोनिवृत्ति में अंतर स्पष्ट

Answers

Answered by Sнιναηι
2

here's your answer ⭐

रजोनिवृत्ति किसी भी महिला के जीवन में घटने वाली एक स्वभाविक घटना है| रजोनिवृत्ति का अर्थ है- डिम्बग्रन्थियों के कार्य में कमी के कारण मासिक धर्म का स्थायी रूप से रूक जाना| यह स्थिति डिम्ब ग्रंथियों द्वारा हार्मोनों – एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टोजन के उत्पादन में कमी आने का परिणाम होती है| अपने आप में रजोनिवृत्ति लगातार बारह महीनों तक मसकी धर्म न होने के बाद किसी महिला के जीवन में आया केवल एक दिन है, और इसके किसी भी अन्य जीव वैज्ञानिक अथवा शरीर क्रिया वैज्ञानिक कारण की पहचान नहीं की जा सकती है|

hope it helps you

thanks ☺️

Similar questions