'राजा हो या नौकर न्रमता सबसे बड़ा गहना है' इस तथ्य पर अपने विचार लिखो।
Answers
Answer:
राजा हो या नौकर नरम का सबसे बड़ा गाना है । यह कथन सत्य है । नर्मता को अगर हम गाना की तरह धारण कर ले तो हम मानवता की ओर बढ़ेंगे । नर्मता ही ऐसी चीज है जो मनुष्य को मानवता की ओर ले जाती है । हम सबों के प्रति नर्म व्यवहार रखें तो इस संसार में किसी से भी लड़ाई नहीं होगी। कोई भी किसी का बात का बुरा नहीं मानेगा। कोई किसी से रुष्ट नहीं होएगा। सब एक दूसरे से नर्मतापूर्वक , और प्रेम से रहेंगे ।
एक राजा अपने नौकर से नर्मतापूर्वक व्यवहार करें तो इसमें साफ-साफ मानवता देखी जा सकती है। उस नौकर को भी नहीं लगेगा कि वह एक गुलाम है । अंकुश राजा को भी उसे पूरी तरह गुलामी में नहीं रखना चाहिए उसे यह अहसास ना होने देना चाहिए कि वह इस ईश्वर कि धरती पर गुलामी की जिंदगी जी रहा है , नौकर तो बस अपनी जीविका कमाने के लिए राजा के यहां काम कर रहा है । इसमें हमें मानवता का तो देखना चाहिए। ना कि उसे हीन भावना से देखकर लज्जित किया जाए।
इसीलिए कहा गया है राजा हो या नौकर नर्मता सबसे बड़ा गहना है ।
Answer:
राजा हो या नौकर न्रमता सबसे बड़ा गहना है l यह कथन सत्य है l एक राजा का भी अपना यह सोच होता है l कि मुझे लोग नम्रता की नजरों से देखें और एक गरीब व्यक्ति भी यही सोचता है l कि मुझे लोग नम्रता की नजरों से देखें एक मनुष्य जब किसी को नम्रता की भावनाओं से सम्मान करता है l तो वह भी खुद के लिए नम्रता की भावनाओं से सम्मानित होना चाहता है lllllll