Hindi, asked by kumarsanjay498891, 1 day ago

राजा हरिश्चंद्र को लोग आज भी क्यों याद करते हैं​

Answers

Answered by vinayak8257
1

Answer:

कहते हैं कि सत्य एक ऐसा हथियार है जो सब बुराइयों का नाश कर सकता है.

सत्य से न सिर्फ लोगों के मन को जीता जा सकता है, बल्कि सत्य एक बेहतर इंसान बनने में भी कारगर हो सकता है!

लेकिन अफसोस है कि आज इस चकाचौंध कर देने वाली दुनिया में सत्य कुछ धुंधला सा दिखाई देने लगा है.

बहरहाल, एक महात्मा गांधी थे, जिन्होंने सत्य को अपना धर्म माना और उनसे कई सदियों पहले राजा हरिश्चंद्र, जिन्होंने सत्य के लिए अपनी पूरी जिंदगी कुर्बान कर दी.

आज भी हरिश्चंद्र के सत्य की मिसाल दी जाती हैं.

ऐसे में इस महान सत्यवादी राजा के बारे में जान लेना आवश्यक हो जाता है –

Similar questions