Hindi, asked by ran47, 3 months ago

राजू के प्रति नये स्कूल के साथियों का व्यवहार कैसा था ?​

Answers

Answered by vikasbarman272
2

जैसे ही राजू ने नए स्कूल में प्रवेश किया, सभी बच्चे उसकी टांगों की तरफ इशारा करके और उसका मज़ाक उड़ाते हुए हँस रहे थे।

  • यह प्रश्न अपने स्कूल को एक उपहार नामक पाठ से लिया गया है l
  • कुछ ही पलों में सारा मैदान और बरामदा लोगों से कौतुहल से भर गया और उसकी ओर इशारा करके हंसने लगा। स्कूल के शिक्षक भी ऐसे गुजरे जैसे कुछ हो ही नहीं रहा हो।
  • शिक्षक ने राजू से पूछा तो उसने बताया कि वह गांव के स्कूल से आया है। यह सुनकर सभी छात्र खूब हंसे।
  • लेकिन मधुर स्वभाव वाले राजू को गुस्सा नहीं आया। अगला दिन, उसके बाद का दिन और महीने का हर दिन उसके लिए ऐसा ही था। वह कोई दोस्त भी नहीं बना सका।
  • आधी छुट्टियों में जब सारे लड़के खेलने चले जाते तो वह कक्षा में बैठ जाता। अब तक पूरे स्कूल को पता चल चुका था कि राजू एक 'ढीला' लड़का है और उसे अपने गाँव के स्कूल का 'गर्व' बहुत है।

For more questions

https://brainly.in/question/36230071

https://brainly.in/question/30284104

#SPJ1

Similar questions