Hindi, asked by purv21, 5 months ago

राजू ने कुछ दिन से पढ़ना लिखना छोड़ दिया ।जब देखो टीवी पर आंखें गड़ाए रहता है। इस विषय पर चिंतित माता-पिता के परस्पर संवाद लिखिए​

Answers

Answered by MysteriousLadki
3

आपका उत्तर:-

शीतल- राजू ने कुछ दिन से पढ़ना लिखना छोड़ दिया। जब देखो टीवी पर आंखें गड़ाए रहता है।

करण- हां तुम सही कह रही है। कुछ दिन पहले ही अध्यापक जी बोला था कि वह पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे रहा।

शीतल- जब से गेम उसके हाथ लगा है वह पूरे दिन वही खेलता रहता है। ट्यूशन भी अच्छे से नहीं जाता। कभी जाता है तो कभी नहीं।

करण- है कि अगले महीने से उसकी परीक्षा है ।

शीतल-है पर वह उस पर कभी ध्यान दे ही नहीं रहा है। इसका क्या होगा पता नहीं।

करण- अब हमें ही इसका कुछ करना होगा वरना इसकी पढ़ाई रह जाएगी।

शीतल- के सारे गेम्स भी लेनी चाहिए ताकि मैं उन्हें छोड़ कर पढ़ना शुरू करें।

करण- टीवी का कुछ करना पड़ेगा क्योंकि उसकी आंखें खराब हो जाएगी और चश्मे आ जाएंगे। जी से भी बात करनी होगी कि उसका अच्छे से ध्यान रखें।

Similar questions